क्या आपकी शुगर ( HbA1c ) ज्यादा है ?

आयुर्वेद में, मधुमेह , मधुमय क्षौद्रमेहा के रूप में वर्णित है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ``शहद जैसे मीठे स्वाद के साथ अत्यधिक मूत्र`` या “धातूपक ज्ञान विकृति”। इसका मतलब है, 'मधुमेह' एक ऐसी बीमारी है, जिस में मरीज पूरे शरीर में मिठास प्रदर्शित करता है,अर्थात मीठा मूत्र, पसीना, बलगम, सांस, रक्त आदि।(अष्टांग हृदयम्, २००० और सुब्बालक्ष्मी, २००१)। मधुमेह मेलायटस (डीएम) इसका साइंटिफिक नाम है। मधुमेह के दो मुख्य प्रकार हैं। टाइप 1 और टाइप 2 । डॉ सुधीर बताते है की वर्तमान मे भारत दुनिया के 17% मधुमेह के बोझ का प्रतिनिधित्व करता है, 2017 में अनुमानित 7 करोड़ मामलों के साथ, 2025 तक यह संख्या का लगभग दोगुना, 13 करोड़ होने का अनुमान है। यह उच्च जनसंख्या वृद्धि के भविष्य का सामना करने वाले देश के लिए एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती प्रस्तुत करता है।

मधुमेह

मधुमेह (डायबिटीज) एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर की इंसुलिन का उत्पादन या उपयोग करने की क्षमता को प्रभावित करती है।
इस बीमारी में खून में शक्कर कि मात्रा बढ़ जाती है। भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब जीवनशैली ने कई गंभीर बीमारियों को आम बनाकर रख दिया है, जिसमें एक नाम डायबिटीज का भी है।

जीवनशैली

मधुमेह में जीवन शैली का अनन्यसाधारण महत्व है। अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाने से आप अपनी पूरी जिंदगी आनंद के साथ जी सकते है। आपकी बीमारी के बेहतर प्रबंधन के लिए यह कुछ बदलाव हैं, जो आप अपने रक्त शुगर के स्तर को बेहतर बनाने और अपनी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कर सकते हैं।

मधुमेह पत्रिका

इस संकेत स्थल के माध्यम से हम वैज्ञानिक, आधुनिक और साक्ष्य आधारित ( evidence based ) जानकारी आप तक लाना चाहते है। ईमेल मधुमेह पत्रिका ये सारी जानकारी आप तक लाएगी। हमसे जुड़ने के लिए कृपया अपना ईमेल हमें भेजे।

मधुमेह क्या है ?

‘मधुमेह’ एक ऐसी बीमारी है, जिस में मरीज पूरे शरीर में मिठास प्रदर्शित करता है,अर्थात मीठा मूत्र, पसीना, बलगम, सांस, रक्त आदि।

मधुमेह जोखिम कारक क्या है ?

मधुमेह अक्सर जीवन शैली विकल्पों से संबंधित होता है, माता-पिता कि आनुवंशिक प्रवृत्ति के अलावा, खराब स्वास्थ्य आदतों से भी ये हो सकता है ।

क्या मुझे मधुमेह है ?

दो मीनट में पत्ता लगाये कि आपको डायबेटिज रिस्क है या नहि है। वो भी बिना किसी टेस्ट के। इससे हमें पत्ता लगता है कि आपको डिंबीट्ज होने कि कितनी रिस्क है।

मधुमेह को कैसे रोके ?

आहार, व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य, मधुमेह के प्रति सोच में बदलाव और योग्य दवाईया लेकर मधुमेह को होने से रोकना या मधुमेह को बढ़ने नहीं देना मुमकिन है।

हमारा ब्लॉग

हमसे जुडे

नयी नयी जानकारी पाने और हमारी नियतकलिक मधुमेह पत्रिका को पाने के लिए आप यंहा पर सबस्क्राईब करें।

हमारा प्रशंसापत्र